दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल प्रतिभा का परिचय दिया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवित रखते हुए एक शानदार तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान बच्चों ने तिरंगे के साथ मार्च करते हुए देशभक्ति के रंग भर दिए। वे पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय के नारों का उद्घोष करते रहे, जिससे आस-पास का वातावरण देशभक्ति और गर्व से गूंज उठा।
पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन ने दिव्यांग बच्चों की अदम्य आत्म-समर्पण और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके सम्मान को प्रदर्शित किया। उनके इस प्रयास ने यह भी दर्शाया कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और योगदान को कितनी गंभीरता से लेते हैं। यात्रा के अंत में बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रेरित किया और एकता, साहस,और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी।