दिव्यांग स्कूल पहला कदम की सचिव, बच्चों एवं शिक्षकों का रक्षाबंधन के दिन राष्ट्रपति से मुलाकात एक अविस्मरणीय याद
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र बांधने का गौरव प्राप्त किया। यह जानकारी स्कूल की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी। उन्होंने कहा कि महामहिम ने बड़ी ही आत्मीयता से पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों, सचिव अनिता अग्रवाल तथा शिक्षकों से मुलाकात की तथा सबके समक्ष दिव्यांगता के क्षेत्र में होने वाले उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पहला कदम स्कूल बहुत ही नेक कार्य कर रहा है जो प्रशंशा के पात्र हैं। सचिव अनिता अग्रवाल ने कहा कि महामहिम के ये सुनहरे शब्द पहला कदम परिवार और उन्हें स्वयं को दिव्यांगता के क्षेत्र में और बेहतर करने के हौसलों को बुलंद करता है। महामहिम ने सभी दिव्यांग बच्चों एवं साथ आये सचिव और शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन, संग्रहालय और सभी स्थलों को आदेश देकर भ्रमण करवाया। श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह पल पूरे धनबाद शहर और पहला कदम के लिए गौरवशाली क्षण रहा जिसके लिए पूरा पहला कदम परिवार महामहिम से हुई मुलाकात के अनमोल क्षणों के लिए सहृदय आभारी रहेगा ।