दिव्यांग स्कूल पहला कदम के बच्चों ने रामनवमी का त्योहार मनाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल पहला कदम में आज दिनांक 17-04-2024 बुधवार को रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चो के बीच फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने राम और हनुमान के रूप धर कर झांकी प्रस्तुत की।
पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि सभी त्योहारों के बारे में धार्मिक जानकारी देना उनकी जिम्मेदारी है जो कि दिव्यांग बच्चों को जागरूक बना उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती है। सभी बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रामलला की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम में किसी भी त्योहार की छुट्टी न कर हर एक त्योहार बच्चों के बीच ही सेलिब्रेट किया जाता है जो कि उनके हित मे रिश्तों को मजबूत करता है। सभी बच्चों ने रामनवमी के त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। सचिव अनिता अग्रवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।