दिशा नारनोली ने 12 th काॅमर्स में कार्मेल स्कुल, धनबाद में तीसरा स्थान प्राप्त किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

पवन नारनोली, कोषाध्यक्ष, धनबाद ज़िला थोक वस्त्र विक्रेता संघ, एवं पूनम नारनोली की पुत्री दिशा नारनोली ने आइसीएससी के 12th कॉमर्स परीक्षा में 93.5% लाकर कार्मेल स्कूल धनबाद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिशा नारनोली आगे चलकर कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है तथा जनमानस की सेवा हेतु अपना योगदान देना चाहती है । दिशा नारनोली के चाचा श्री घनश्याम नारनोली ने अपनी भतीजी के इस सफलता पर बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *