दीपावली और छठ के मद्देनजर नगर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
गोडडा कार्यालय
नगर परिषद की बैठक आज नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मंडल की अध्यक्षा में नगर परिषद के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित पार्षदो ने दिपावली एवं छट पुजा के मद्देनजर लाइट की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर समस्याओं के साथ सुझावों से अवगत कराये जाने के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने सभी वार्ड पार्षदो से खराब लाईट की सूची एवं सभी छट घाटों की सफाई एवं शहर में काली पुजा स्थलों की सुची पार्षदो से जानकारी ली और युद्ध स्तर पर कार्य करनें की बात कहीं। इस मौके पर मौजूद पार्षद प्रीतम गाडिया ने 6 ऩं वार्ड में नयें लाइट एवं जर्जर नालों की मरम्मती के साथ नगर क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखतें हुयें छिड़काव की जानकारी दिये जाने के साथ-साथ कोविड 19 के मद्देनजर व्यवसायीयो के एक वर्ष के ट्रैड टेक्स एवं सभी जनता के 6 माह के होल्डिंग टेक्स माफ किये जानें की बात कहीं। बैठक में पार्षदो ने पिछले तीन वर्षों में अब तक वार्ड में नाली की मरम्मती आदि के कार्य नहीं होने की जानकारी देते हुये टेंडर निकाल कर कार्य करवाने की जरूरत पार्षदो ने दी।बताया गया कि आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों द्वारा जानकारी दिये गये समस्या पर यथोचित ढंग से कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर उपाध्यक्षा बेणू चौबे, सिटी मैनेजर मो0 मुर्तजा, वार्ड पार्षद गुणानंद झा , स्विटी सिन्हा, नीतू देवी ,मो0ईदरिश, सोनी देवी, शकिला ,पिंकी देवी, शाहिल मेहरा ,धर्मेन्द्र हाजरा, दिलीप साह, कमली मुर्मू, बुलबुल सिंह एवं नगरपालिका के कर्मी मौजूद थे।