दुन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से झारखंड अभिभावक संघ ने वार्ता की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ स्कुलों में शैक्षणिक कार्य बंद हैं वहीं शैक्षणिक संस्थानों में सत्र एवं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य है। ऐसे में अभिभावकों को एकमुश्त भुगतान के लिए बाध्य करना किसी भी तरह से सही नहीं है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि मासिक शुल्क सहित फिक्सड चार्ज बंद शैक्षणिक कार्य के लिए नहीं लें। ऑनलाइन क्लासेज के लिए शुल्क लेना है। लेकिन कई स्कूलों के प्रबंधन द्वारा आदेशों का उल्लंघन करने की बातें सामने आ रही है।
आज इसी सिलसिले में दुन पब्लिक स्कूल, धनबाद के अभिभावकों द्वारा शिकायत मिलने पर झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय एवं वरतीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात कुमार ने दुन पब्लिक स्कूल जा कर प्रबंधन से वार्ता की। प्रबंधन ने अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं वरीय उपाध्यक्ष के साथ आपसी सहमति में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने के लिए आवश्यक फीस जमा करने पर बात बनी एवं जिन अभिभावकों से अतिरिक्त पैसा लिया गया है उन्हें बाद में फीस में समायोजित कर लिया जायेगा। वार्ता के बाद अभिभावकों ने राहत महसूस की।