दुमका फोटोग्राफी क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चंदन पाल को दो कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार

धधबाद: दुमका फ़ोटोग्राफी क्लब की ओर से 19 अगस्त विश्व फ़ोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित फोटोग्राफी एवं रील्स प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी जिसका शीर्षक हमारा झारखंड “पर्यटन एवं जलवायु परिवर्तन” था।
फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला नोडल पर्यटन पदाधिकारी तूफान पोद्दार एवं विशिष्ट अतिथि संजीव हांसदा ने संयुक्त रूप से फोटो गैलरी सह फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं विजेता फोटोग्राफरों को सम्मानित किया।
फोटो प्रदर्शनी में पुरे झारखंड राज्य के फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें झारखंड के पर्यटन स्थल एवं जलवायु परिवर्तन की तस्वीरें शामिल थी। राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता के दोनों शीर्षकों में धनबाद के चंदन स्टूडियो के चंदन पाल को प्रथम पुरस्कार मिला।
फोटीग्राफी प्रतियोगिता में जलवायु परिवर्तन डीएसएलआर फोटोग्राफी श्रेणी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में क्रमशः चंदन स्टूडियो के चंदन पाल, संपन्ना सोरेन, समीर रंजन मुर्मू एवं जलवायु परिवर्तन मोबाइल फोटोग्राफी में प्रेरणा हांसदा, एमी एमानुएल मरांडी, डेनियल हेंब्रम और पर्यटन डीएसएलआर फोटोग्राफी में चंदन पाल,अनिल कुमार पंडित, सुखदेव हेंब्रम एवं पर्यटन मोबाइल फोटोग्राफी में राज कुमार मुर्मू, कुंदन कुमार पाल, अभिषेक कुमार पुरस्कृत हुए तथा रील्स के पयर्टन कैटेगरी में आदित्य राज एवं जलवायु परिवर्तन कैटेगरी में कुंदन कुमार पाल के रील्स को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात उन सभी प्रतिभागी एवं प्रायोजकों के नाम से एक-एक पेड़ लगाया गया जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे। इसकी देखभाल दुमका फोटोग्राफी क्लब के सदस्य द्वारा की जाएगी।
इस फोटो प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालकिशोर टुडू, संजीव हांसदा, सुसन्ना मरांडी, बलवंत सिंह, कमलेश मरांडी, केदारनाथ पाल, अनुज बेसरा, बेनीसन हांसदा, बरूण मुर्मू, फ्रांसिस मुर्मू, सैम सैमुअल, लुकस सोरेन, सुकोमल हेंब्रम, मुस्तफा आलम शामिल हुए।