दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने चंदा को लेकर मारपीट संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातों को रखा
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : धनसार में पिछले दिनों हुई घटना को लेकर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, धनसार ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कड़ी निंदा करते हुए घटना से दुखी होने की बात कही। कमिटी के सदस्य ने बताया कि हमारे कमिटी के कुछ सदस्य श्री सुशील पोद्धार के घर कटी हुई रसीद का चंदा मांगने गए। चंदा के रूप में रसीद में ₹501/- लिखा गया था। इस चंदे को लेने के लिए हमारे पूजा कमिटी के सदस्य जब सुशील पोद्धार के घर आए तो वह अपने घर से निकले और वह पैसों को लेकर सदस्यों के लोग से नोक-झोक करने लगे। इस क्रम में सदस्यों को बोला कि तुम बिहारी लोग चंदा का पैसा खा जाता है और यह बात बार-बार दोहराया गया इसके बाद गाली गलौज पर वह उतारु होकर हाथा-पाई करने लगे। घर के बगल में रखे गए एल्युमिनियम के रड़ को उठाया जिससे कमिटी के सदस्य ड़र से भाग गए। फिर कुछ सदस्य अपने बचाव में कमिटी के सदस्य उसके डंडे को छीनकर उनके तरफ भागे। जिससे वह अपने घर में छिप गए। सुशील पोद्धार पिछले कई वर्षों से चंदा नही दे रहे और यही व्यव्हार पिछले कई वर्षों से कमिटी के सदस्यों से करते आ रहे हैं। कमिटी के सदस्य ने बताया कि चूंकि यह पूजा किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है यह पूजा पूरे समाज का है यही उम्मीद से उनके घर चंदा काटने गए थे। वैसे जो वीडियो सीसीटीवी का कमिटी के खिलाफ उपयोग किया जा रहा है उसके वीडियो का सीसीटीवी में बहुत छेड़-छाड़ भी किया गया है। जिससे एक पक्ष का ही दिखाया गया और दूसरे पक्ष का काट दिया गया है। इसलिए पूरे मीडिया को भ्रमित कर एक तरफा सीसीटीवी वीडियो उपलब्ध कराकर बदनाम करने की साजिश किया गया है। जबकि इस कमिटी के द्वारा इन मामले को पटाक्षेप करते हुए आपसी भाईचारा का हस्तक्षेप करने की अपील करती है। उन्होंने कहा कि यह मामला मोहल्ले की लड़ाई का है, इसे आपस में ही बैठकर सुलझाया जाना चाहिए ना की बड़ा मुद्दा बनाना चाहिए, ऐसे में पूजा खराब होने की भी आशंका हो सकती है।