दुर्गा पूजा पंडाल में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले तीन चिकित्सकों को उपायुक्त ने शो काॅज कर कार्रवाई के आदेश दिये
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद उपायुक्त श्री वरुण रंजन धनबाद में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने को लेकर पिछले कई दिनों से अलर्ट मोड में हैं तथा वह लगातार खुद मॉनिटरिंग भी कर रहें हैं। आज महाअष्टमी के दिन उन्होंने कर्तव्य में लापरवाही बरतने में तीन चिकित्सकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। दरअसल, दुर्गा पूजा के अवसर पर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमतापूर्वक मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए सभी पूजा पंडालों में नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तथा इमरजेंसी मेडिकल जरूरत के लिए चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने समाहरणालय के सभागार में लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जहां से पूजा पंडाल में फोन कर प्रतिनियुक्त लोगों की उपस्थिति की नियमित रूप से जांच की जा रही है।
आज उन्होंने इसी क्रम में सरायढेला स्टील गेट के पूजा पंडाल में डॉ नंदन कुमार, भूली ए ब्लॉक में डॉ आर.के. सिंह तथा भूली बी ब्लॉक में डॉ चंडी दास तिवारी को अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की। उनके एक दिन का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।