देर रात गया पुल अंडरपास में किया गया गड्ढों का भराव कार्य

0

डीएसपी ट्रैफिक सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा, धनबाद, श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य सड़क एवं लाइफलाइन मानी जाने वाली गोविंदपुर महुदा मुख्य मार्ग में गया पुल अंडरपास में उत्पन्न बड़े बड़े गड्ढों को भरने का कार्य बुधवार की देर रात किया गया।

इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि गया पुल अंडरपास अत्यंत व्यस्ततम सड़क है। जिस कारण वहां दिन के समय कार्य करना अत्यंत कठिन है। अतः गया पुल अंडरपास के गड्ढों को भरने का कार्य रात्रि में कराया गया।

उन्होंने बताया कि धनबाद की जीवनरेखा माने जाने वाली इस सड़क में गया पुल सबसे महत्वपूर्ण स्थल है। जल निकासी ठीक से नही होने तथा बारिश में जल जमाव के कारण सड़कों में अक्सर गड्ढे बन रहे है। यातायात जाम का एक मुख्य कारण यही गड्ढे हैं जिनसे यातायात का सुगम परिचालन बाधित होता है।

उन्होंने बताया कि धनबाद पुलिस यातायात जाम तथा गया ब्रिज के गड्ढे को लेकर गंभीर है एवं पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल धनबाद, झारखंड राजकीय पथ प्राधिकरण के साथ मिलकर इस समस्या के लघुकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों पर अध्यन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि डीएसपी ट्रैफिक जिला सड़क सुरक्षा कार्यान्वयन इकाई टीम का नेतृत्व कर मुख्य सड़कों , दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट, व्यस्ततम सड़कों का निरीक्षण कर आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर रहे है।

मौके पर डीएसपी ट्रैफिक सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा धनबाद श्री राजेश कुमार, पथ प्रमंडल धनबाद के सहायक कार्यपालक अभियंता श्री जितेंद्र सिंह, कनीय अभियंता, अशोक कुमार, कैलाश साहू, यातायात प्रभारी श्री राजेश्वर वर्मा, सड़क सुरक्षा (डीआरएसआईयू) धनबाद टीम के सदस्य पुष्कर कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

देर रात गया पुल अंडरपास में किया गया गड्ढों का भराव कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed