देवघर एम्स में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर एम्स देवघर के निदेशक को पत्र, प्रति प्रधानमंत्री को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड राज्य को स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी एम्स अपने देवघर में सेवा देनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी यहां सिर्फ ओपीडी सेवा की ही शुरुआत की गई है पर भविष्य में सभी सेवायें मिलने लगेगी तो उस समय के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने एम्स देवघर के निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को पत्र लिखकर ईमेल कर वहां रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी से अतिरिक्त रक्तस्राव से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग उपरांत एम्स देवघर में ओपीडी चालू हो चुकी है तथाआने वाले समय में भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा। एम्स देवघर के बगल में ही अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे भी सुचारु रूप से कुछ महीनों में चालू हो जाएगा जिससे कहीं से भी कोई डॉक्टर एम्स देवघर पहुंच कर रोबोटिक पद्धति से ऑपरेशन कर अपने गंतव्य तक वापस जा सकतें हैं यानी जो पुर्व से संचालित एम्स देश के कोने कोने में है वहां से।आज कल जो युवा पीढ़ी है और एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके हैं वो भी ऐसी उपलब्धि चाहते हैं एम्स देवघर में। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के युवा डॉक्टर श्री अमन तोमर के सुझाव की चर्चा कि जिन्होने हिंदुस्तान ,धनबाद संस्करण में 75 वीं स्वतंत्रता दिवस अंक में अपनी बातों को रखा था।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पत्र की प्रति माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री,झारखंड,स्वास्थ्य मंत्री मह झारखंड, प्रधान सचिव ,स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, सांसद,धनबाद एवं गोड्डा, झारखंड के विधायक,
उपायुक्त,धनबाद एवं उपायुक्त ,देवघर को भी इस पर संज्ञान लेकर पहल करने की अपील की है।