देवघर के तर्ज पर बासुकीनाथ में दर्शन पूजन की मांग
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
राज्य सरकार द्वारा पूजा एवं दर्शन को लेकर बनाए गए नियम से पंडा समुदाय के लोगों ने आंदोलन की धमकी दी है। इस सिलसिले में रविवार को बासुकीनाथ स्थित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की। कार्यक्रम में मौजूद पंडा पुरोहितों ने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अरघा के माध्यम से बाबा का जलार्पण एवं प्रतिदिन कम से कम एक हजार श्रद्धालुओं के दर्शन कराने की व्यवस्था की मांग की है। इसके लिए पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने जिला प्रशासन को धमकी देते हुए सोमवार तक व्यवस्था लागू करने की हिदायत दी है। पंडित समुदाय के मांगों को नहीं पूरा किए जाने की स्थिति में मंगलवार से आंदोलन का सहारा लिया जाएगा। इसी बीच राज्य के आपदा सचिव अविनाश कुमार एवं दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी दर्शन के लिए मंदिर में दाखिल हुई। लेकिन मंदिर में चल रही मीटिंग की गहमागहमी से स्वयं को दूर रखते हुए बाबा बासुकीनाथ का दर्शन की। हालांकि पंडा पुरोहित समाज के मांगों को लेकर डीसी ने अपनी प्रतिक्रिया में दुमका उपचुनाव के भाव तमाम मांगों पर गौर करने की बात कही।