दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा प्रखंड के खैरबनी मैदान में आज एमएनएससी क्लब के तत्वाधान में दो दिनों से चल रहे महिला एवं पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार की देर संध्या पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में पुरुषों की 16 दलों ने तथा महिला की दो दलों ने भाग लिया जहाॅ टूर्नामेंट में प्रथम आए पुरुष विजेता टीम गोड्डा टाइगर को 35 हजार नकद एवं महिला विजेता टीम टाइगर को पाॅच हजार का नगद पुरस्कार बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य पश्चिमी सिया राम भगत ने दिया ।टूर्नामेंट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा का दल तथा पुरुषों में पोड़ैया हाट के दल को उपविजेता के पुरस्कार से नवाजा गया।मौके पर एमएनएससी क्लब के अध्यक्ष जिशु राम हेंब्रम, उपाध्यक्ष जयराम कुमार ,विशिष्ट अतिथि नरेश हेंब्रम ,निर्णायक सह संचालक मिथिलेश कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *