दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर ठगी करता था

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से साइबर पुलिस धनबाद ने दो साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा विकसित प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाइल नंबर के सत्यापन के क्रम में उक्त नंबर का जयनगर दास बस्ती, थाना-बरवाअड्डा, धनबाद पाये जाने पर बरवाअड्डा थाना एवं साइबर थाना की संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी लोकेशन के आधार पर जयनगर धनबाद के दास टोला स्थित भगतु रविदास के घर में छापामारी करने पर साइबर अपराध करते हुए दोनों पकड़े गए।उनके पास से छह मोबाइल, नौ सिम कार्ड आदि बरामद किया गया। प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि इसमें से पांच सिम जो बरामद हुआ है उसपर पूर्व से साइबर अपराध का कुल पंद्रह शिकायत दर्ज है जो कमशः महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य से है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये पिछले एक वर्ष से साइबर अपराध कर रहे हैं। इनके द्वारा बताया गया कि ये बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न राज्यों के आम लोगों को फोन कर उन्हें केवाईसी अपडेट करने एवं इंटरनेट बैंकिंग चार्ज के नाम पर उनसे ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से अवैध निकासी कर लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्त में रोहित रविदास और मंतोष रविदास जिसमें से एक चिरकुंडा और दूसरा बरवाअड्डा क्षेत्र का रहनेवाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed