धनबाद एसएसपी ने लोकसभा चुनाव एवं होली को लेकर क्राइम मीटिंग कर दिशा निर्देश दिए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : आगामी लोकसभा एवं होली के मद्देनजर धनबाद को सुरक्षित पुलिसिंग व्यवस्था देने को कृतसंकल्पित वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने बैठक आयोजित की। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान वैसे लोग जो आर्म्स,बाहुबल आदि का इस्तेमाल कर अशांति पैदा कर सकते हैं,जो जेल से तुरंत छुटे हों एवं जिनका तीन से अधिक आपराधिक इतिहास रहा है, वैसे लोगों को आदतन अपराधी घोषित करते हुए उनपर सीसीए लगाने की अनुसंशा की जाएगी। इसके अलावे संगीन धाराओं में जेल जा चुके अपराधियों पर नजर रखने और जिनपर वारंट लम्बित है उन्हें जेल भेजने का निर्देश धनबाद एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिया है। एसएसपी क्राइम मीटिंग के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर काफी सख्त दिखे और थानेदारों को बेहतर पुलिसिंग का सख्त निर्देश दिया।
इसके अलावा एसएसपी ने होली के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश भी दिया है। साथ ही चुनाव के दौरान विभिन्न इंटर स्टेट बॉर्डर इलाकों में की जा रही चेकिंग के दौरान बरामद हो रहे हैं नगदी रकम की भी जानकारी दी। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चोरी छुपे ले जाया जा रहे वाहनों से मोटी रकम जप्त किया है। ताजा मामला में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन में जांच के दौरान ₹3,47000/- रुपये नकद जप्त किया गया है। रकम को शख्स के द्वारा अपने शरीर में छुपा कर ले जाया जा रहा था।
क्राइम मिटिंग में एसपी सिटी, अजीत कुमार, एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी, सभी डीएसपी एवं जिले के सभी थाना प्रभारी मौजुद थे।