धनबाद की समस्याओं को लेकर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने रांची में प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद शहर की नारकीय स्थिति से त्रस्त जनता अब कुछ भी कहने लायक नहीं है। ऐसी स्थिति से त्रस्त जनता की पीड़ा को न स्थानीय प्रशासन समझ रही है और न ही जनप्रतिनिधि। वर्षो से लंबित गया पुल के चौड़ीकरण या अंडरपास की बातें सिर्फ फाइलों मे ही सिमट कर रह गई है।
आज बैंक मोड़ चैंबर सह धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग परकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने आज रांची मे स्वास्थ मंत्री सह धनबाद के बीस सूत्री प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। उन्हे गया पुल की सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण करवाने के मुद्दे पर उनको ताजा जनकारी दी एवं वर्तमान मे लग रहे जाम की स्थिति से उन्हे अवगत कराया। ज्ञात हो कि माननीय मंत्री पिछले दिनों धनबाद के अपने पहले दौरे पर आये थे। उन्हे उस वक्त धनबाद की वर्तमान समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई थी। आज रांची में माननीय मंत्री जी ने अविलंब धनबाद उपायुक्त को फोन कर समस्याओ को जल्द समाधान करने की बात की।उपायुक्त ने उन्हे कहा की गया पुल रिपेयरिंग एवं चौड़ीकरण को जल्द से जल्द अंजाम दिया जायेगा इसके लिए तमाम कार्रवाईयां की जा रही है। मंत्री जी ने कहा की यह जाम बर्षो का कोढ़ है इससे धनबाद को छुटकारा दिलाना है। मैं काम मे विश्वाश रखता हूँ इसीलिए लोगों की मुझसे अपेक्षा भी है। उपायुक्त ने मटकुरिया से आरा मोड तक के फ्लाई ओवर पर भी अपडेट दिया। मंत्री जी ने इस पर भी उचित दिशानिर्देश दिया। श्री सुरोलिया ने बताया कि मंत्री जी का ध्यान टेलीफोन एक्सचेंज रोड मे कचरा निष्पादन के लिए बन रहे कंपैक्टर प्लांट को रोकने के लिए लिखित आवेदन दिया। सुरोलिया ने कहा की घनी आबादी मे रिहायशी इलाके मे बन रहे इस कॉम्पैक्टर से आम लोगों मे भारी आक्रोश है। श्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त को इस पर भी संज्ञान लेने को कहा एवं लिखित निर्देश भी दिया। इसके अलावा अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने सूडा के निदेशक व धनबाद के पूर्व उपायुक्त श्री अमित कुमार से भी मुलाकात की। उन्हे ट्रेड लाइसेंस के बनने मे हो रही रुकावट पर ध्यान दिलाया साथ ही धनबाद के लिए आठ लेन सड़क बनाने मे हो रहे विलंब पर भी ध्यान आकृष्ट कराया। श्री अमित कुमार ने नगर आयुक्त को तुरंत फोन कर मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed