धनबाद की सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा अपर सचिव से टेलीफोनिक वार्ता,सुधार का आश्वासन-कुमार मधुरेंद्र सिंह
मनीष रंजन की रिपोर्ट एक तरफ जहां झारखंड में कई नये ग्रीडों का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में ग्रीड के होने के बावजूद बिजली की स्थिति चरमराई हुई है। पत्तों के खडकने एवं बारिश की बूंदों की वजह से घंटो बिजली काट दी जाती है तथा वैसे वक्त किसी भी अधिकारी से संपर्क करना आसमान से तारे तोड़कर लाने के बराबर हो जाता है।आज धनबाद की बिजली समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड ऊर्जा विधुत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह अपर सचिव, ऊर्जा,झारखंड सरकार से टेलीफोनिक वार्ता कर बतायी। अपर सचिव ने इस पर धनबाद के अधिकारियों से वार्ता कर सुधार का आश्वासन दिया है।