धनबाद के अपहृत उधोगपति की पुलिस दबिश की वजह से सकुशल वापसी

0

झारखंड की आर्थिक राजधानी एवं देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। धनबाद में आर्थिक अपराध ज्यादा घटित होती है। इसमें कोयले के उठाव से लेकर भू माफियाओ तथा बड़े उद्योगपतियों पर ज्यादा नजर रहती है। हालांकि पुलिस को कभी कभी समय पर त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें सफलता भी मिलती है लेकिन वह उंगलियों पर गिनने लायक होते है।
आज ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें धनबाद के पूर्व उधोगपति एवं राज्य सभा सांसद स्वर्गीय परमेश्वर लाल अग्रवाला के भतीजे श्री आकाश अग्रवाल जो रेणुका स्टील के पार्टनर हैं का अपहरण कर लिया गया था को पुलिस की दबिश की वजह से तोपचांची के पास छोड़ कर फरार हो गये।
ज्ञात हो कि आज सुबह अपने धैया आवास से राजगंज तेतुलमारी सड़क से जाने के क्रम में सालदाहा के पास अपहरण कर लिया गया था।
अपहरण के खबर मिलने के बाद धनबाद पुलिस एवं राजगंज पुलिस रेस हो गयी। राजगंज थाना प्रभारी श्री चंदन सिंह ने रास्ते में चेकिंग लगाकर सभी रास्तों को सील कर अभियान चलाया। उनकी कार सालदाहा के पास बरामद भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *