होम धनबाद के एसएनएमएमसीएच के अधिकांश अग्निशमन यंत्र की मियाद खत्म, मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड AnantSoch July 30, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट कोयलांचल क्षेत्र के सबसे प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थान एसएनएमएमसीएच में प्रत्येक दिन हजारों मरीजों का आना जाना रहता है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन आग लगने की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से जारी प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है तथा अग्निशामक यंत्र की गुणवत्तापूर्ण स्थिति में होने की जरूरत होती है। पर धनबाद के एकमात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग से बचाने के लिए लगाये गए यंत्र की मियाद खत्म होने के बाद भी उसे लोगों को दिखाने के लिए लगाकर रखा गया है। प्रशासन के तरफ से ऐसी लापरवाही को धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पत्र लिखकर ईमेल कर इस पर तत्काल ध्यान देकर लोगों को सुरक्षित रखने की अपील की है।उन्होंने धनबाद के सभी कार्यालय में भी अग्निशमन यंत्र की वस्तुस्थिति लेने की अपील की है ताकि विपरीत परिस्थिति में लोगों को और जानमाल को बचाया जा सके।उन्होंने पत्र की प्रति मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को इस विशेष विषय पर पहल करने के लिए दी है। Continue Reading Previous बंगाली उन्नयन समिति एवं ए के रॉय मेमोरियल समिति ने कामरेड रॉय की तीसरी पूण्यतिथि मनायीNext आयुष फाउंडेशन ने बीएलबीएल में महिलाओं ने हरी भरी फुहार कार्यक्रम मनाया More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website