धनबाद के जिला परिषद मैदान में 10 मई से डिजनीलैंड मेला शुरू होगा
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए एक बार फिर धनबाद एक्सपो डिजनीलैंड मेला जिला परिषद मैदान में 10 मई से शुरू होने जा रहा हैं जिसका उद्घाटन धनबाद जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह और धनबाद थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा शाम 6 बजे किया जाएगा।यह जानकारी मेला प्रबंधक श्री मुन्ना सिंह एवं श्री रामजी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया की मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू कर दिया जाएगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस बार मेला का मुख्य आकर्षण लंदन ब्रिज गेट होगा। मेला में प्रेसवार्ता मे पगडी बाबा, अवध बिहारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।मेले में विभिन्न राज्यों से आये कई स्टॉल होंगे. जिसमे लोग को फर्नीचर, उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस सैंडिल और बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चुड़ी और परिधान सही कांच के आइटम उपलब्ध रहेंगे।मेले में खाने के लिए पानीपूरी, भेल पूरी चाट, चाउमिन पिज्जा, बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक का आनंद लोग उठा सकेंगे।बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के झूले लगाये गए हैं जिसमे ब्रेक डांस, जाइंटव्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांद तारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकाप्टर, और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के समान मौजूद रहेंगे।