होम धनबाद के तीन खिलाड़ी झारखंड जूनियर वालीबॉल टीम में, झारखंड टीम आज जम्मू रवाना होगी AnantSoch November 10, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्टजम्मू में आगामी 14 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित होने वाली 48 वीं जूनियर नेशनल अंडर-19 वॉलीबॉल बालक बालिका चैंपियनशिप का आयोजन होगा । इस चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु झारखंड जूनियर वालीबॉल टीम का पांच दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर के रामदास भट्टा वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ था जिसमें धनबाद के दो बालक एवं एक बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ी का चयन झारखंड वॉलीबॉल टीम में हुआ है।वॉलीबॉल खिलाड़ी आदर्श राज सिंह, पीयूष कौशिक एवं पूजा कुमारी को झारखंड टीम के लिए चयनित किया गया है । तीनों खिलाड़ी वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । चयनित तीनों खिलाड़ियों को 10 नवंबर सुबह 10:00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन में रिपोर्ट करना है। झारखंड जूनियर वॉलीबॉल टीम उसी दिन पठानकोट एक्सप्रेस से आयोजन स्थल जम्मू के लिए रवाना होगी । यह जानकारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव श्री सूरज प्रकाश लाल ने दी है।चयनित खिलाड़ियों को अध्यक्ष एसएम हाशमी, श्री प्रमोद कपूर, शैलेंद्र कुमार सिंह, निर्मल सिंह, जुबेर आलम, वीरेंद्र कुमार पांडे, दिलीप चौधरी, सूरज लाल, डीएन आचार्य सहित पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। Continue Reading Previous असाध्य रोगों के लिए बनी जिला स्तरीय कमिटि में सामाजिक कार्यकर्त्ता भी सदस्य हों- कुमार मधुरेंद्र सिंहNext विश्व मधुमेह दिवस पर दाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website