धनबाद के तीन लड़कों ने जंगल बाॅय नामक यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद:- पब्लिक के एंटरटेनमेंट के लिए तीन दोस्तों ने ऐसा अनोखा गेटअप अपनाया कि जिसे देखकर लोग अपनी हंसी को नही रोक पा रहे हैं। वैसे गेटअप में देखकर कई लोगों ने इन्हे पागल का सर्टिफिकेट तक दे दिया। दरअसल धनबाद के कोरंगा बस्ती के रहनेवाले गरीब परिवार से आनेवाले तीन दोस्त कृष्णा कुमार, श्रवण और ललन कुमार जंगली बॉय नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इसके पीछे इनका मकसद है कि चैनल पर कॉमेडी कंटेंट डालकर कुछ आय कर सके। लोगों को हँसाने के लिए इन्होने चावल के बोरे को अपने पहनावे में शामिल किया है साथ ही कुछ पत्तियाँ गले में लटकाकर शहर भ्रमण पर निकल पड़े। इस अनोखे पहनावे के साथ-साथ इन्होने वेस्ट से बेस्ट का भी संदेश दिया है। इसमें एक ललन जहां मंत्री के किरदार में है तो वहीं श्रवण और कृष्णा उनके बॉडीगार्ड की भूमिका निभाई है। उनलोगों ने बताया कि इसकी मूवी बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे ताकि लोग अच्छे से एंटरटेनमेंट कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *