धनबाद के निम्नलिखित स्थानों पर की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

0
anant soch

पाण्डरपाला के कुम्हारपट्टी में उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

भूली ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने पाण्डरपाला के कुम्हार पट्टी में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री सीताराम बैठा 7717757642 तथा श्री संतोष कुमार 9955843062 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

भूली ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री देव शंकर प्रसाद 8002284277 कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री राकेश रंजन 7004740211, मोहम्मद अब्दुल मजीद 9031382386, श्री महेश्वर सोरेन 9123292392, श्री समीम बारी 7488083298, श्री विवेकानंद मींज तथा श्री कोलेश्वर किस्कु 8084911280 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

एग्यारकुंड के आजाद नगर में एडीएम (सप्लाई) के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

काली पहाड़ी दक्षिण के पंचायत सचिवालय से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने एग्यारकुंड प्रखंड के काली पहाड़ी दक्षिण पंचायत के आजाद नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद अपर समाहर्ता (आपूर्ति) श्री संदीप कुमार दोराईबुरू के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री सुबोध कुमार सिंह 9470382382, डॉ एस के गुप्ता, श्री एस दास 9470596336, श्री अलोक कुजूर 9431135845 तथा श्री त्रिलोक मेहरा 9470599651 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

काली पहाड़ी दक्षिण के पंचायत सचिवालय से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री विजयेन्द्र कुमार 8210073554, प्रखंड विकास पदाधिकारी एग्यारकुंड कंट्रोल रूम के प्रभारी है। श्री प्रमोद कुमार झा 8210324040 कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री शंभू कुमार साव 9955377213, श्री अजीम अंसारी 7903552831, श्री नव कुमार तिवारी 9334602001, श्री एस के सिंह 7488560445, श्री अकुल मंडल 9431319848 तथा श्री अभय कुमार आर्य 7004300822 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता (आपूर्ति) श्री संदीप कुमार दोराईबुरू के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

बाघमारा के गोविंदपुर मौजा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

सोनारडीह ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने बाघमारा प्रखंड के तेतुलिया 1 पंचायत के गोविंदपुर मौजा में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री राना रंजय सिंह 9470172188, डॉ मनीष कुमार 9835213689, श्री अभिषेक कुमार 7766996651, श्री मोहन मंडल 8340398786 एवं श्री उपेंद्र कुमार 9334726177 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

सोनारडीह ओपी से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री गुलजार अंजुम 7991184956 कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री दुखहरण पंडित 9973502529, श्री एस के झा 9431507444 तथा श्री वीके सिंह 7870299429 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

बलियापुर के गोपीनाथडीह में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

प्रखंड कार्यालय बलियापुर से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत के गोपीनाथडीह में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री राम स्वरूप पासवान 7070511292, डॉ सरबजीत सिंह 9955344430, श्री उपेंद्र सिंह 9431135830, श्री जे पी सिंह 7549266794 तथा डॉ इमरान अंसारी 9431547692 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

प्रखंड कार्यालय बलियापुर से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

मो असलम 9123107497, अंचल अधिकारी बलियापुर, कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री मुराजुद्दीन 9939182264, श्री मुकेश चक्रवर्ती 99771685019 तथा श्री जीतेन कुमार डे 7903141095 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *