धनबाद के राम-रहीम ने लाॅकडाउन में फंसे श्याम लाल को उधमपुर भेजा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

उधमपुर,जम्मू कश्मीर का रहने वाला 31 वर्षीय श्याम लाल जो 21 मार्च को दिल्ली से जम्मू की जगह गलती से हावड़ा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया और धनबाद आ पहुँचा। 22 मार्च से झारखंड में लॉकडाउन कि वजह से धनबाद आ कर फँस गया।लॉकडाउन के दौरान धनबाद के राम-रहीम अजय नारायण लाल और सोहराब खान की जोड़ी ने प्रतिदिन गरीब जरूरतमन्दों को खाना खिलाने के कैम्प में ही श्याम लाल से मुलाकात हुई। श्याम लाल वहाँ खाना खाने रोज़ आने लगा । इसी क्रम में एक दिन अजय लाल-सोहराब खान ने उससे बात। पूछताछ करने पर जब अजय सोहराब को पूरी कहानी मालूम हुई और दोनो ने श्याम लाल के खाने रहने का पूरा ज़िम्मा लिया। किसी तरह उधमपुर श्याम लाल के पिता से सम्पर्क करने में अजय सोहराब कामयाब हुए और श्याम लाल का आधार कार्ड वाट्सअप के द्वारा मंगवाया फिर श्याम लाल को किस तरह उसके घर भेजा जाए इस जुगत में दोनो लग गए पर कोई भी ट्रेन जम्मू तक के लिए नही मिली फिर दोनो ने श्याम लाल की मदद करने के लिए दो दिन पहले सोशल मीडिया फेसबुक डाला। राम-रहीम के श्याम लाल को घर भेजने की कोशिश में बहुत सारे लोग लग गए । इसी दौरान धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया ने फ़िल्म स्टार सोनू सूद को एक ट्विट की । सोनू सूद ने ट्विट का जवाब देते हुए आज धनबाद से दिल्ली और दिल्ली से जम्मू जाने के लिए टिकट मेल की और इस तरह श्याम लाल के घर जाने का रास्ता साफ हो गया । धनबाद के राम रहीम अजय सोहराब ने श्याम को करीब चार महीने से ज्यादा अपने पास रखा । आज पूरी व्यवस्था करके बैग,कपड़े,जूता, कम्बल,चादर एवं खाने पीने की पूरी व्यवस्था करने के अलावे कुछ पैसे दे कर श्याम लाल को स्पेशल ट्रेन 12301 के थर्ड एसी में रवाना किया। इसकी सूचना श्याम लाल के पिता को दी। सोनू सूद ने हजारों प्रवासियों को उनके घर तक पहुँचाया है । इसी कड़ी में श्याम लाल का भी नाम शामिल हो गया। धनबाद के राम रहीम अजय सोहराब ने कहा कि चार महीने में श्याम लाल के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव हो गया था । आज हम दोनों बहुत खुश है कि श्याम लाल अपने माता पिता के पास अपने घर जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed