धनबाद के विभिन्न स्कूलों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों, मोहल्लों में भक्तिभाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद जिले में भी श्रद्धा-भक्ति के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की जा रही है।शिक्षण संस्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। छात्र छात्राएं भक्ति भाव के साथ सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर मां सरस्वती से सुबुद्धि और समृद्धि की कामना की।
धनबाद विकास विद्यालय में भी इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। कक्षा दसवीं की छात्रा मुस्कान कुमारी ने कहा कि वह मैट्रिक की परीक्षा देगी इसलिए परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने का आशीर्वाद माँगा है। स्कूल के उप प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि नए साल में नामांकन परिक्रिया शुरू हो चुकी है और हर साल की भांति नए एडमिशन में छुट दी जा रही है। किसी भी नए बच्चे के एडमिशन में कोई चार्ज नहीं लगेगा और यह ऑफर अप्रैल माह तक मिलेगा। धनबाद जिले के कोने कोने में एक से बढ़कर एक पंडाल गली, मुहल्लों और चौक-चौराहों पर बनाए गए हैं। पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पूजा पंडालों में लगे आकर्षक लाइट और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया है।
