धनबाद के समाजसेवी ने एसएनएमएमसीएच को लेकर एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था में सुधार के लिए एडीएम (विधि व्यवस्था), श्रीमती हेमा प्रसाद जो एसएनएमएमसीएच की जिला नोडल पदाधिकारी भी हैं लगातार प्रयासरत हैं। वो लगातार एसएनएमएमसीएच का दौरा कर रहीं हैं। उन्होंने वहां पर निविदा पर रखे गए संवेदक जो सुरक्षा सहित साफ-सफाई की व्यवस्था को देखते हैं उन्हे बदलने के लिए राज्य स्तर पर लिखा था जिसके परिणामस्वरूप राज्य स्वास्थ्य विभाग एसएनएमएमसीएच के कायाकल्प को लेकर पहल कर रही है। यह प्रक्रिया लंबी होती है। आगामी झारखंड विधान सभा 2024 का चुनाव इसी वर्ष नवंबर में होने हैं जिसकी अधिसूचना इसी महीने या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इसलिए कम समय को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद की एडीएम सह चुनाव अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एसएनएमएमसीएच को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने अभी फिलहाल कम समय होने के कारण एसएनएमएमसीएच के किसी भी संवेदक को नहीं हटाने का अनुरोध किया है। चुनावी आचार संहिता के लागू होने के पहले ज्यादा समय नहीं है ऐसे में संवेदक को हटाने पर नयी एजेंसी की बहाली से सारा अस्पताल डिस्टर्ब हो जायेगा जिसका सीधा असर मरीजों पर पड़ेगा। इस अस्पताल में मरीजों का बहुत लोड है इसलिए इस प्रक्रिया को चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दें। उन्होंने इस संदर्भ में नोडल पदाधिकारी को राज्य स्तर के पदाधिकारियों से वार्ता करने की भी गुजारिश की है। एसएनएमएमसीएच में वर्तमान कर्मचारियों को लगातार अपनी उपस्थिति दिखाकर वहां की वर्तमान असुविधाओं को सुलभ बनाने की अपील की है। ऐसे में रोगियों को भी सुव्यवस्थित रूप से सुविधा मिल सकती है।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), झारखंड सरकार, उपायुक्त, धनबाद तथा प्रभारी अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच, धनबाद को भी दी है।