धनबाद के होने वाले नये सांसद से धनबाद के विकास की उम्मीद को लेकर बैंक मोड चैंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने मीडिया को बताई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल धनबाद की बुनियादी समस्याओ की तरफ ध्यानाकर्षण करने को लेकर अपनी बेबाक बातों से लोगों एवं प्रशासन से रूबरू होते हैं। इसी तरह आज उन्होंने धनबाद की प्रगति को लेकर आने वाले चुनाव के बाद नये सांसद की भूमिका कैसी होगी उसे लेकर मीडिया के सामने अपनी बातों को रखा है।

उसने कहा कि धनबाद का जो भी सांसद होगा उसके पास गोल्डन चांस होगा देश का सर्वश्रेष्ठ सांसद बनने का। क्योंकि जितने अवसर धनबाद में काम करने के है उतने तो देश के 542 लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं होंगे।
जवाब तो दशकों पुरानी हालात जैसा ही था कुछ नया नहीं था।
धनबाद के संदर्भ में दशकों पुरानी मांग बच्चे बाल्यावस्था से करते आए है और जो आज प्रौढ़ अवस्था में पहुंच गए है।

#मांगउम्मीदवही, #आयुअवस्थानई

#अयोध्यामेंराम आ गए
#धनबादमेंराम कब आएंगे

कब अहिल्या रूपी #पथराई_व्यवस्था को सजीव रूप देंगे!

कब रामसेतु की तर्ज पर यहां #फ्लाईओवर बनाएंगे!

कब #पुष्पक_विमान इस धरा पर उतारेंगे!

कब किष्किंधा रूपी #बीसीसीएलकेप्रदूषण से निजात दिलाएंगे!

खर-दूषण ताड़का रावण #रूपी_बाहुबलियों से कब मुक्ति दिलाएंगे

#दामोदर के जल को कब *#सरयूमान दिलाएंगे!

#हीरे जैसे कोयले को बदनामी के धब्बे से मुक्त कराएंगे!

#नगरीहोअयोध्या सी गीत की तरह
#शहरहोधनबाद_सा ये गीत #भजन हम कब गुनगुनाएंगे!

बस इतना ही चाहिए हमे
चाहे वो #सांसदहो विधायकहो या_ब्यूरोक्रेट हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *