धनबाद के 44 सहित 524 श्रमिकों को लेकर तमिलनाडु से पहुंची स्पेशल ट्रेन
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में तमिलनाडु में फंसे धनबाद के 44 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 524 श्रमिक ईरोड से चली स्पेशल ट्रेन 06194 से आज धनबाद पहुंचे।
स्पेशल ट्रेन से धनबाद के 44, कोडरमा के 183, बोकारो के 59, देवघर के 45, दुमका के 49, गिरीडीह के 30, गोड्डा के 47, हजारीबाग के 13, जामताड़ा के 47 तथा साहिबगंज जिले के 7 श्रमिक धनबाद पहुंचे।
उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया। फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया। श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 23 वाहनों का प्रबंध किया गया था।