धनबाद को नजरअंदाज कर सभी योजनाएं दूसरी जगह जाने को लेकर प्रधानमंत्री को ट्वीट

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर एवं झारखंड की आर्थिक राजधानी के रूप में रेलवे को सर्वाधिक आय देने वाला धनबाद आज भी मध्यम श्रेणी के शहरों से भी बुरी अवस्था में है। धनबाद शहरी क्षेत्र की आबादी लगभग पंद्रह लाख है और जिले की आबादी लगभग तीस लाख है उसके बावजूद यहाँ के हिस्से में न एयर पोर्ट आया,न एम्स आया और न ही अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मिला। हालांकि इन सभी चीजों के छिन जाने की सबसे बड़ी वजह यहाँ के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और चुप्पी का परिणाम है। इनकी चुप्पी का खामियाजा यहाँ की पंद्रह लाख जनता भुगत रही है। इसी चुप्पी की शिकायत धनबाद के आजसु महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके कार्यालय को ट्वीट कर दी है। धनबाद के स्थानीय दैनिक दैनिक भास्कर के द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *