धनबाद क्लब के पदाधिकारियों ने की उपायुक्त से मुलाकात
लुबी सर्कुलर रोड स्थित धनबाद क्लब के पदाधिकारियों ने आज उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की।
उपायुक्त से मिलने के बाद क्लब के वरीय उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र नाथ नरुला, उपाध्यक्ष श्री नंदलाल अग्रवाल, सचिव श्री संजीव बीयोत्रा तथा कोषाध्यक्ष श्री यमेश त्रिवेदी ने बताया कि उपायुक्त, धनबाद क्लब के पदेन अध्यक्ष है। इसलिए क्लब के पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने आए थे।