धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स के मांग पत्र को लेकर श्री अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ कोरोना संक्रमण की मारक क्षमता में कमी आयी है और सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आंशिक लाॅकडाउन पीरियड के खत्म होने के बाद अनलाॅक प्रक्रिया शुरू हो गयी है और राज्य के नौ जिलों में सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इन नौ जिलों में कपड़े, ज्वेलरी,जूते एवं श्रृंगार की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में पिछले 40 दिनों से लाॅकडाउन की मार झेल रहे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन सभी दुकानों को सीमित समय तक खोलने की अनुमति के लिए व्यवसायी अपनी बातों को रखने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं।
कल इसी सिलसिले में धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा के व्यवसाय प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने दुकानों को खोलने की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से वार्ता करने की अपील की थी। आज दिनांक 04-06-2021 को श्री अमितेश सहाय जी ने मुख्यमंत्री, झारखंड को व्यवसायियों के द्वारा दिये गये मांग पत्र को संलग्न कर एक पत्र लिखकर कपड़े, ज्वेलरी, जूते एवं श्रृंगार की दुकानों को खोलने की अनुमति देने की अपील की है।
केन्द्रीय अध्यक्ष, व्यवसाय प्रकोष्ठ के पत्र लिखे जाने से व्यवसायियों में आशा जगी है।