धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के द्वारा लगाए गए सोलह सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन एएसपी श्री मनोज स्वर्गीयारी ने किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी होने से धनबाद प्रशासन ने सभी मार्केट क्षेत्र के चैंबर ऑफ कॉमर्स से मार्केट क्षेत्र में कैमरा लगाने की अपील को अमलीजामा पहनाते हुए आज धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर ने अपने क्षेत्र में सोलह कैमरे से निगरानी रखने की शुरुआत हुई। आज इस मुहिम की शुरुआत धनबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गीयारी ने चैंबर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से पार्क मार्केट स्थित चैंबर के सचिव के आवासीय कार्यालय में क्लोज सर्किट कैमरा का उद्घाटन किया। धनबाद थाना प्रभारी श्री विनय कुमार भी उपस्थित थे। पिछले दिनों हुई बैठक में जिसमें धनबाद थाना प्रभारी श्री विनय कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने चैंबर के द्वारा लोगों को सिस्टम से जागरुक करने के लिए किए गए कदम की सराहना की। जैसा कि आपको ज्ञात है कि धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट,हीरापुर के द्वारा प्रसारित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने अच्छी पहल बताते हुए स्वीकृत किया था। चैंबर में सीमित कोष की वजह से बड़े और आधुनिक कैमरा लगाने के लिए चैंबर के माननीय सदस्यों से अपनी इच्छानुसार सहयोग भी लिया गया है। अभी यह कैमरा माधव अपार्टमेंट मोड से लेकर बिनोद मार्केट, रणधीर वर्मा चौक तथा हटिया रोड तक कैमरा लगाया गया है। कैमरा विवेकानंद चौक पर एवं मां काली साडी सेंटर के साथ साथ सभी मोड पर लगाया गया है तथा आने वाले दिनों में यह सभी जगह लगाया जायेगा।
आज के उद्घाटन कार्यक्रम में आये सहायक आरक्षी अधीक्षक एवं धनबाद थाना प्रभारी तथा यातायात निरीक्षक श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा को बुके देकर स्वागत किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जिला प्रशासन के तरफ से चैंबर के अध्यक्ष, सचिव एव कोषाध्यक्ष को उनके सामाजिक दायित्व के लिए बुके देकर सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया,सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, संरक्षक श्री अशोक भट्टाचार्य, श्री राजेन्द्र वर्णवाल, श्री हीरालाल साव,श्री विनोद भाटिया,श्री रंजन कुमार गुप्ता, श्री अशोक प्रसाद, श्री अमोद श्रीवास्तव, श्री चोना साव, मोहम्मद नईम , श्री बिल्लु, श्री मुन्ना तथा कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed