धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के JPT कैंप में 35 व्यवसायियों ने निबंधन कराया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट जीएसटी निबंधित व्यवसायियों के लिए सरकार ने झारखंड प्रोफेशनल टैक्स के अंतर्गत निबंधन के लिए आवश्यक बताया है। उसे देखते हुए आज 06-12-2021 को धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के चैंबर कार्यालय में राज्य कर विभाग के तरफ से विशेष कैंप लगाया गया। जीएसटी से निबंधित सभी व्यवसायियों को झारखंड प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन कराना आवश्यक है। कैंप सुबह 10.30 बजे से लगी जो अपराह्न 5 बजे तक चली। आज के कैंप में 35 व्यवसायियों ने JPT में रजिस्ट्रेशन कराया। मार्च में लगे कैंप में 59 व्यवसायियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आज नेटवर्क की समस्या की वजह से कुछ लोगों का सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो सका।आज के कैंप में राज्य कर पदाधिकारी श्री अनंत मिश्रा एवं श्रीमती अफशाना खानम तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती संगीता विश्वास, श्री विपुल कुमार एवं श्री अमित कुमार उपस्थित थे। वहीं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया,सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन सहित चैंबर के कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *