धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के तरफ से ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के लिए छाता वितरण किया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट व्यवसायिक संगठन धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर न सिर्फ अपने सदस्यों की परेशानियों और खुशियों में अपनी भूमिका निभाती है बल्कि प्रशासन के आग्रह पर अपने सामाजिक दायित्व भी भली भांति निभाने को तत्पर रहती है। धनबाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा जी के आह्वान पर धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर अपने सक्षम सदस्य काॅस्मो बाजार के तरफ से ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के लोगों को इस कडक धूप से बचने के लिए बड़े छातों का वितरण किया गया। चैंबर के पहल पर छाता वितरण के लिए अशोका बिल्डर के मालिक श्री अशोक पांडे ने काॅस्मो बाजार के तरफ से छाता वितरण में अपनी विशेष दिलचस्पी दिखाई साथ ही एम बाजार के प्रबंधक श्री सुशांत माजी ने भी प्रयास किया ,जिसके फलस्वरूप चैंबर के प्रयास से ट्रैफिक पुलिस को थोड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय में चैंबर के तरफ से और भी सामाजिक हित के लिए प्रयास जारी रहेगा। आने वाले दिनों में चैंबर के तरफ से और भी छाता का वितरण कर ट्रैफिक पोस्ट के सिपाहियों को धूप एवं बारिश से राहत दिलाई जायेगी।आज एक अनौपचारिक समारोह में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया,सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, काॅस्मो बाजार,हीरापुर के प्रबंधक श्री चंदन सिंह एवं एम बाजार के तरफ से करण सिंह सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *