धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि मनाई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आज दिनांक 21-05-2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि सदभावाना दिवस के रूप में मनाई गई। सबसे पहले पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता उपाध्यक्ष योगिंदर सिंह योगी ने कहा कि एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की। अपने पांच साल के शासनकाल में देश को सशक्तिकरण की दिशा में विश्व पटल पर पहुंचाने का काम किया। उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने कहा कि राष्ट्र कि प्रगति के वे सूत्रधार एक दूरदर्शी एवं प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी थे।सभा का संचालन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री सतपाल सिंह ब्रोका ने की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा के धनी थे। उनमें सादगी, दृढ़ता और आदर्श का समावेश था। युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उन्होने ही युवाओं को 18 वर्ष कि उम्र में वोट देने का अधिकार दिया। कंप्यूटर युग की शुरुआत की, शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए नवोदय विद्यालय की शुरुआत की जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है।इस विशेष संगोष्ठी में श्री बी के सिंह, श्री रामचंद्र शर्मा , श्री शैलश सिंह, श्री नवीन कुमार सिंह, श्री देवेंद्र कुमार, श्री अरविंद कुमार सैनी, श्री बंटी दास, श्री राजेन्द्र चौहान, श्री पवन रजक, श्री टिंकू अंसारी, श्री मंजर आलम, श्री बबलू कुमार पासवान एवं युसूफ शेख उपस्थित थे।