धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने धनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया हमेशा लगे रहते हैं। आज इसी कड़ी में धनबाद की स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी के लिए धनबाद के सदर अस्पताल एवं बंद पड़े एसएसएलएनटी अस्पताल की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने धनबाद के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स रे मशीन एवं लैप्रोस्कोपी मशीन लगाने की मांग की है जिससे धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में लोगों को सरकारी दर पर बेहतर सुविधा मिल सके। सदर अस्पताल में सुविधा मिलने से धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने आये लोगों को भीड़ से इतर इलाज का विकल्प मिल जायेगा।उन्होंने धनबाद के दक्षिणी छोर पर स्थित बंद पड़े एसएसएलएनटी अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू करने एवं वहां प्राथमिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि धनबाद शहर की बहुत बड़ी आबादी उसी छोर में रहती है जिन्हे इलाज में सहुलियत मिलेगी। वहां सुविधा चालू होने से झरिया,करकेंद, पुटकी,कतरास तथा सिंदरी क्षेत्र की बड़ी आबादी को सरकारी दर पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल पायेगी। श्री सुरोलिया ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद मंत्री महोदय ने धनबाद के सिविल सर्जन से बात कर दोनों अस्पतालों में सुविधा बहाल करने को कहा है तथा जरूरत उपकरणों की खरीद के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *