होम धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मनमाने यूजर चार्ज को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया AnantSoch January 18, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज धनबाद ज़िला थोक वस्त्र विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार से मिलकर मासिक यूजर शुल्क लागू करने का विरोध पत्र सौंपा। यह जानकारी थोक वस्त्र विक्रेता संघ के महासचिव श्री घनश्याम नारनोली ने दी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा समय समय पर निरंतर कोई न कोई कर धनबादवासियों पर लगा दिया जाता है, जो कि बिल्कुल भी उचित नही है। थोक वस्त्र व्यवसाय पर भी प्रति महीने यूजर शुल्क ₹1500/- का फरमान जारी किया गया है।₹ 1500/- प्रति महीना का शुल्क लगाना किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नही है। निगम इसके एवज में क्या सुविधा प्रदान करता है, पहले निगम खुद को देखे कि कितना सही है। इस शुल्क पर पुनः निगम को विचार कर अविलंब वापस लेना चाहिए। उन्होने यह भी कहा की अगर निगम इस फरमान को वापस नही लेती है, तो थोक वस्त्र व्यवसाय संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष श्री राजेश खंडेलवाल, महासचिव श्री घनश्याम नारनोली, श्री पवन नारनोली, श्री भगवान दास चौधरी, श्री संजय अग्रवाल, श्री प्रकाश लाडिया एवं श्री घनश्याम चौधरी उपस्थित थे। Continue Reading Previous बीसीसीएल के तरफ से सीएसआर के अंतर्गत लालमणी वृद्धाश्रम में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया गयाNext नमामी गंगे प्रोजेक्ट के पहले धनबाद की आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री को ईमेल More Stories होम बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की AnantSoch December 30, 2024 0 होम धनबाद जिला तेली साहू समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर जाकर मुलाकात की AnantSoch December 30, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया AnantSoch December 29, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website