धनबाद : जिला प्रशासन ने शहर के कई बाजारों में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया
धनबाद : जिला प्रशासन ने शहर के कई बाजारों में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें चाइनीज धागों को जप्त किया गया। जिला प्रशासन और NGT की निर्देश पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रांगाटांड़,हीरापुर तथा जोड़ाफाटक और पुराना बाजार के दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत दुकानों से चाइनीज मांझा वाले धागों को जप्त किया गया। वही पुराना बाजार , जोड़ा फाटक में भी कई दुकानों से भारी मात्रा में चाइनीज धागे जप्त किए गए। मालूम हो कि देश में चाइनीज मांझा वाले धागे प्रतिबंधित है तथा NGT की ओर से धनबाद उपायुक्त को करवाई की पत्र प्राप्त हुई। जिसमे कई स्थानों पर चाइनीज मांझा वाले धागे से लोगों की जानें गई हैं। इसके अलावा पशु-पक्षी की जान पर भी चाइनीज मांझा मुसीबत बना हुआ हैं। ऐसे में कई सामाजिक संगठन भी दुकानदारों और लोगों से चाइनीज मांझा वाले धागे का प्रयोग नहीं करने की विगत कई वर्षों से अपील करते आ रहे हैं। लेकिन कई दुकानदार अब भी खुलेआम चाइनीज मांझा वाले धागे बेच रहे है। जिससे पर्यावरण, पशु-पक्षी और इंसान को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।