धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर सभी मोर्चे की बैठक संपन्न, कार्यक्रम की घोषणा

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिले के सभी प्रकोष्ठों एवं मोर्चो की आवश्यक बैठक आज दिनांक 19-06-2022, धनबाद महानगर भाजपा कार्यालय में हुई। यह बैठक भाजपा धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास के फलस्वरूप भारतीय संस्कृति की देन योग को पूरे विश्व ने माना और प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल में तीन स्थानों पर योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा।धनबाद जिला महानगर में योग दिवस कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश यादव को संयोजक, जिला मंत्री श्री महेश पासवान को सह-संयोजक तथा जिला मीडिया प्रभारी श्री मिल्टन पार्थ सारथी तथा सह मीडिया प्रभारी श्री चन्द्रशेखर सिंह मुन्ना को सदस्य बनाया गया ।वहीं 23-06-2022 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुण्य तिथि कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष श्री मानस प्रसून को बनाया गया है।25-06-2022 को आपातकाल दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए जिला की ओर से जिला उपाध्यक्ष श्री संजय झा, श्री वीरेंद्र हांसदा और श्री मानस प्रसून को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।आज की आवश्यक बैठक में धनबाद सांसद प्रतिनिधि जिला महामंत्री श्री नितिन भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष श्री संजय झा, श्री मानस प्रसून, श्री उमेश यादव, श्री वीरेंद्र हांसदा, श्री धनेश्वर महतो, जिला मंत्री श्री सुरेश महतो, श्री महेश पासवान, श्री सुमन अग्रवाल, श्री कन्हैया पांडे, श्रीमती कंचन चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी श्री मिल्टन पार्थ सारथी, श्री चंद्रशेखर मुन्ना, श्री राजकिशोर जेना, श्री ललन मिश्रा, श्री पंकज सिन्हा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री अमलेश सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती बॉबी पांडे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अनिल सिन्हा , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री शैलेश चंद्रवंशी , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री श्री परेश मुर्मू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed