होम धनबाद जिले के 38 विधालयों को स्वच्छ विद्यालय से नवाजा गया AnantSoch July 6, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट बुधवार को न्यू टाउन हॉल में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम 2021-22 में जिले के 38 विद्यालयों को माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, उपायुक्त श्री संदीप सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर माननीय सांसद ने कहा कि जिन विद्यालयों को यह पुरस्कार मिला है उनसे अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित होकर स्वच्छता के लिए जागरूक होना चाहिए। उन्होंने पुरस्कृत होने वाले विद्यालय के शिक्षक, छात्रों को विशेष अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में विद्यालय स्वच्छ रखने की भावना उनके घर तक पहुंचती है। आज लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। साथ ही कहा कि सभी विद्यालय स्वच्छता में अग्रणी बने इसकी सभी को चिंता करनी चाहिए।समारोह में उपस्थित माननीय विधायक ने स्वच्छ विद्यालयों के चयन में सरकारी विद्यालय को अधिक प्राथमिकता देने तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा इससे स्वच्छ वातावरण के साथ साथ स्वच्छ शिक्षा भी बच्चों को मिल सकेगी। समारोह में उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 आयोजित किया गया है। इसमें विद्यालयों में शौचालय, पीने का पानी, हैंड वॉश, साफ सफाई, किचन की साफ-सफाई, कोविज नियमों का पालन के मानक पर रैंकिंग की गई है। जिन विद्यालयों को पुरस्कार नहीं मिला है वे अपने को बेहतर बनाने के लिए इन विद्यालयों से प्रेरणा ले।समारोह में ग्रामीण क्षेत्र के 24 और शहरी क्षेत्र के 14 विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की 6 विद्यालयों को संपूर्ण अंक तथा 18 विद्यालयों को उप श्रेणी स्तर का पुरस्कार दिया गया। वहीं शहरी क्षेत्र की 2 विद्यालयों को संपूर्ण अंक तथा 12 विद्यालयों को उप श्रेणी स्तर का पुरस्कार दिया गया।यूपीजी मिडिल स्कूल नागनगर, आदर्श मिडल स्कूल राजगंज, डीएवी कोयला नगर, मिडिल स्कूल चिरुडीह, मिडिल स्कूल खर्राटे, टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ, अपर्णा पब्लिक स्कूल गोविंदपुर, सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल धनबाद को संपूर्ण अंक (ओवरऑल स्कोर) के लिए तथा एनपीएस चासनाला, ओझा बस्ती, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झरिया, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद, किड्स गार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल झरिया, यूएचएस जामाडोबा वॉटर बोर्ड, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल धनबाद, एनपीएस चार नंबर सब्जी बागान झरिया, प्राइमरी स्कूल हेटलीबांध झरिया, प्राइमरी स्कूल हिंदी भौंरा नंबर 12, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर, जवाहरलाल नेहरू विद्यालय बेनागोरीया, केंद्रीय विद्यालय मैथन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा, हाई स्कूल डुमरिया, हाई स्कूल कुंजी, मिडिल स्कूल देवली, मध्य विद्यालय नवागढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसवारिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानखंता, मिडिल स्कूल रामपुर मोड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशबेड़िया, मिडिल स्कूल महुबनी, मिडिल स्कूल चुरुरिया, प्रायमरी स्कूल पार्घो, राजेंद्र कन्या मिडिल स्कूल कतरास, मिडिल स्कूल इंडस्ट्रीज झरिया, प्राइमरी स्कूल जयपुर कलियासोल, मिडल स्कूल बांद्राबाद कलियाोल तथा मिडिल स्कूल चैता तोपचांची को उप श्रेणी स्तर का पुरस्कार दिया गया।समारोह में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, माननीय सांसद धनबाद के शिक्षा प्रतिनिधि श्री रणविजय सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुश्री ऐमली बासु एवं श्री घनश्याम दुबे ने किया। Continue Reading Previous कैच द रैन 2022 पर केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने समाहरणालय में बैठक कर कई निर्णय लिएNext धनबाद सदर अस्पताल में एक्स रे मशीन लगाने के लिए सिविल सर्जन को पत्र, प्रति अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव, स्वास्थ्य को More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website