धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का गठन,पदाधिकारियों का मनोनयन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन की पहली सामूहिक बैठक बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार मे रखा गया ।
बैठक में उपस्थित अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल, बापी घोषाल, सुरेश भाई ,भरत चावड़ा,अनिल गुप्ता,अनिल जायसवाल का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

बैठक में धनबाद सहित,बरवाअड्डा,तोपचाची, राजगंज, टुंडी, बलियापुर ,गोविंदपुर, निरसा ,सिंदरी,झरिया बैंकमोड़,पुटकी, केंदुआ, कतरास, बैंक मोड़, भूली ,बस स्टैंड,सरायढेला, हीरापुर एवं विभिन्न क्षेत्र के लगभग 150 फोटोग्राफर्स शामिल हुए जिन्होंने बारी-बारी से अपना परिचय सबके सामने रखा एवं संगठन को मजबूत करने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
कार्यक्रम के दौरान धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन (DDPA) का “लोगो ” का विमोचन किया गया।

बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से बुला चंद्रा को संस्था के अध्यक्ष, राम कुमार सिंह को सचिव एवं विश्वास कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

डीडीपीए संस्था के मनोनीत अध्यक्ष बुला चंद्रा एवं सचिव राम कुमार सिंह ने बताया कि यह संस्था डी डी पी टी ए संस्था के पदाधिकारियों की मनमानी, वरिष्ठ सदस्यों का अपमान, हिसाब की गड़बड़ी, संस्था विरोधी कार्य करने एवं संस्था के नियमों का अनुसरण नहीं करने से नाराज सदस्यों द्वारा तैयार किया गया है।

डीडीपीटीए के संस्थापक सदस्य वापी घोषाल ने बताया 2022 से ही संस्था के पदाधिकारी के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी चल रही थी और पदाधिकारी नियम के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल जायसवाल, मुन्ना ,शुभम, उमेश, वीरेंद्र, दीपक, संजीव ,रंजन, टिंकू, हेमंत, अशोक, राकेश ,अजीत, तपन , राजेश ,पंकज,पल्लव व अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *