धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कोलकाता इमेज क्राफ्ट फोटो वीडियो एक्सपो का पोस्टर लॉन्च किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन (डीडीपीए) द्वारा पूर्वी भारत का प्रसिद्ध कोलकाता इमेज क्राफ्ट फोटो वीडियो एक्सपो पोस्टर का लॉन्चिंग कलियासोल एवं बैंक मोड़ में किया गया।

15 अगस्त को कलियासोल बाजार में आदित्य फोटो स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में कोलकाता इमेज एक्सपो पोस्टर का लॉन्चिंग किया गया जिसमें धनबाद जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बुला चंद्रा, कोषाध्यक्ष विश्वास कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, सहित लगभग बीस स्थानीय फोटोग्राफर मौजूद थे।

डीडीपीए के कोषाध्यक्ष कुमार विश्वास ने बताया कि धनबाद और कलियासोल क्षेत्र के फोटोग्राफरों ने मिलकर आदित्य फोटो के उद्घाटन समारोह में कोलकाता इमेज क्राफ्ट द्वारा आयोजित फोटो वीडियो एक्सपो का पोस्टर लांच किया। यह एक्सपो 24, 25 एवं 26 अगस्त को नेताजी इनडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित होने वाली है जिसमें धनबाद के तमाम फोटोग्राफर शामिल होंगे।
16 अगस्त को बैंक मोड़, फोटो फ्रेंड में डीडीपीए संस्था द्वारा उक्त पोस्टर लॉन्चिंग का कार्यक्रम किया गया जिसमें धनबाद के तमाम फोटोग्राफर मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से संस्था के सचिव राम सिंह,भारत चावड़ा,अशोक प्रधान, मुन्ना सिंह ,मुन्ना महाकाल ,मनोज ,तुलसी, मंटू अरविंद, श्याम सुंदर सिंह, काजू साहनी, समर, नसीम, शंकर ,छोटू व अन्य फोटोग्राफर उपस्थित थे ।

संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्रा ने बताया इमेज क्राफ्ट फोटो वीडियो एक्सपो के आयोजक शंकर दा ने धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के तमाम सदस्यों को आमंत्रित किया है। उसी इवेंट का पोस्टर लॉन्चिंग हम लोगों ने आज बैंक मोड़ में किया। जिसमें धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फोटोग्राफरों ने पोस्टर का लाॅचिंग किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप साव, दीपांकर, सुमंत, जितेन, राज,पल्लव, सोनई, संतोष की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *