धनबाद डिस्ट्रिट डीलर एसोसियेशन केने प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय उद्यमियों के सामानों के लिए सीधे आदेश प्रदान करने के लिए बीसीसीएल सीएमडी से फिर मुलाकात की

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद की रीढ माने जाने वाली लोक उपक्रम कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानि बीसीसीएल यहां के छोटे छोटे सप्लायर के लिए अपने यहां जगह नहीं दे रही है। पिछले सालों से धनबाद के व्यवसायी धनबाद डिस्ट्रिट डीलर एसोसियेशन के बैनर तले बीसीसीएल से लगातार मिल रहा है लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिला है।आज फिर एक बार धनबाद डिस्ट्रिक्ट डीलर एसोसिएशन के सचिव एवं कांग्रेस के धनबाद जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया का के नेतृत्व मे भारत कोकिंग कोल के चेयरमेन सह प्रबंध निदेशक श्री समिरन दत्ता से मिला और उनसे बीसीसीएल के साथ व्यापारीयों को ही रही दिक्कतों से अवगत कराया । साथ ही उनको संगठन की पुरानी मांग पर उनके पूर्व के अश्वसन को भी याद दिलाया की दो लाख रुपये मूल्य तक के वस्तुओ का क्रय स्थानीय व्यापारियों से लोकल टेंडर के माध्यम से ही खरीदा जाए, परंतु आज तक इस मामले मे कुछ नही हुआ बीसीसीएल अभी भी GeM पोर्टल ई-टेंडरिंग के मध्यम से वस्तुओं का क्रय कर रही है जिससे बाहरी लोग काम ले जारहे हैं और स्थानीय व्यापारी, उधमी बेरोजगार हो रहे है। धनबाद की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्थानीय को रोजगार देने की जरूरत है। श्री प्रभात सुरोलिया ने बताया कि सीएमडी रुख सकारातमक ही है पर हर बार कोरा आश्वसन साबित हो रहा है। श्री प्रभात सुरोलिया ने कहा की कुछ दिन इंतजार और करते है अगर इसका कोई प्रभावी हल नही निकला तो संगठन की बैठक बुला कर आगे की रणनीति तय करेंगे। जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने की भी बात कही।

प्रतिनिधि मंडल मे श्री प्रभात सुरोलिया, श्री संजय लोधा, श्री घनश्याम गुप्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *