धनबाद नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान में पार्क मार्केट क्षेत्र में दूसरे दिन भी जगह को अतिक्रमण मुक्त किया गया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार अभियान चला कर सड़क किनारे अवैध कब्जा कर दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का काम करते रहती है ताकि शहर में यातायात सुगम हो सके। आज इसी के तहत हीरापुर क्षेत्र के पार्क मार्केट में सड़क किनारे अवैध रुप से दुकानों और दुकान के आगे लगे इलेक्ट्रीकल बोर्ड को हटाया गया साथ ही वहां पर दूबारा दुकान नहीं लगाने की हिदायत भी दी गयी। हालांकि दुकानदारों को निगम के द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी जिसके बाद आज यह पूरी कार्रवाई की गई। आपको बता दें की सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की वजह से जाम लगना तो आम बात है पर सड़क किनारे निगम के द्वारा बनाई गयी नालियों पर भी दुकानदारों के द्वारा कब्जा जमाया गया है जिससे नालियों की साफ-सफाई में भी निगम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में जल जमाव की स्थिती भी उत्पन्न होती है। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे।