धनबाद नगर निगम सहित 5 प्रखंडों में शिविरों का आयोजन

0

जिला जनसंपर्क कार्यालय
धनबाद
14 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति

“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”

लेदाटांड़ मे उप विकास आयुक्त ने लिया शिविर मे भाग

कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन

योग्य लाभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड

शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा

कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित

16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।

मंगलवार को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 19 एवं 32 के लिए निगम कार्यालय, बैंक मोड में नगर आयुक्त, टुंडी प्रखंड के टुंडी पंचायत में डीसीएलआर, कालियासोल के पीन्ड्राहाट पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के लेदाटाँड़ पंचायत में उप विकास आयुक्त, बाघमारा प्रखंड के रंगुनी पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।

लाभुकों के अनुभव

रंगुनी पंचायत में 13 लाभुकों को पीएमएवाई के तहत आवास का लाभ प्रदान किया गया। आवास की स्वीकृति मिलने पर महिलाओं की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि अब हमारी आधी आयु खत्म हो चुकी है, लेकिन घर बनाने का सपना अब साकार हो रहा है। बचपन से ही हम लोग पहाड़ों के बीच कच्चे मकान में रहते थे। आज पंचायत में शिविर लगने पर आवास का लाभ प्राप्त हुआ। अब उनके बच्चे पक्के मकान में अपना जीवन यापन कर पाएंगे तथा अपने जीवन स्तर में सुधार लाएंगे। सभी ने इस हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

टुंडी की दिव्यांग आशा कुमारी, वृद्ध सोहन राजवार सहित अनेक व्यक्तियों ने शिविर मे पहुँचने पर तत्काल पेंशन का लाभ मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। सोहन राजवार ने बताया कि, आज उनका सपना साकार हुआ है। अभी तक सरकार से उन्हें किसी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ था। बुढ़ापे में भी वह मजदूरी करने को मजबूर थे। अब उन्हें पेंशन की राशि प्रत्येक माह मिलेगी। जिससे वह अपनी आवश्यकताएं पूरी कर पाएंगे। इस हेतु उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 4775 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।

जिसमें धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 19 एवं 32 से 814, टुंडी प्रखंड के टुंडी पंचायत से 886, कालियासोल के पीन्ड्राहाट पंचायत से 590, गोविंदपुर प्रखंड के कंचनपुर पंचायत से 335, तोपचांची प्रखंड के लेदाटाँड़ पंचायत से 623, बाघमारा प्रखंड के मलकेरा दक्षिण पंचायत से 705 एवं रंगुनी पंचायत से 822 आवेदन प्राप्त किए गए।

सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed