धनबाद पब्लिक स्कूल के द्वारा सरकार के आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक बिमारी कोरोनावायरस से फैलने वाली कोविड से हर देश के लोग प्रभावित हुए और परेशान हुए पर भारत खासकर झारखंड के अभिभावक भी निजी विधालयों के रवैये से अबतक नहीं उबर पाये हैं। वे लगातार सरकार के आदेश की अवहेलना कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड करते रह रहे हैं। आज ऐसी ही समस्या को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद पब्लिक स्कूल के सचिव को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी दी है कि एक अभिभावक श्री प्रेम कुमार ठाकुर के बेटे मोहित कुमार ठाकुर जो धनबाद पब्लिक स्कूल, के जी आश्रम के कक्षा आठ का विधार्थी है जिसे स्कूल प्रबंधन ने फीस नही जमा करने की वजह से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लासेस करने नहीं दिया जा रहा है तथा परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि दिनांक 25-10-2021 को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक होने वाली है जिसमें फीस संबंधित मुद्दों पर स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों के शामिल होने को कहा गया है जो अभिभावकों के लिए सुखद हो इसकी उम्मीद की जा रही है। चूंकि सरकार ने कोरोना पीरियड में फीस एवं अतिरिक्त शुल्क लेने के प्रति स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन उस संदर्भ में हमेशा सरकार के आदेश का उल्लंघन कर अभिभावकों को परेशानी में डाल रहे हैं।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग झारखंड सरकार, उपायुक्त,धनबाद, अपर जिला दंडाधिकारी, धनबाद, जिला शिक्षा अधीक्षक,धनबाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी,धनबाद,श्री प्रेम कुमार ठाकुर जी शिकायत कर्ता एवं धनबाद के विभिन्न मीडिया को भी दी है।