धनबाद प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी एवं ड्रेस का अनावरण, 16 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेडियम में आज मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी व ड्रेस का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ग्रो मोर के अलावे सभी आठ प्रायोजकों के पदाधिकारी उपस्थित होकर ट्राफी और ड्रेस का अनावरण किया।
धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमों के कप्तान को इस कार्यक्रम में ड्रेस सौंप दिया गया है।
16 फरवरी से लीग मैच खेला जाएगा। जो कि नॉकआउट मैच होगा।
16 फरवरी को पहला मैच ग्रो मोर बनाम नेशन टीवी की टीम, दूसरा मैच D3 बनाम 99 ग्रुप के बीच खेला जायेगा।
17 फरवरी को मिरर मिडिया बनाम नरसिंह इस्पात सेकेण्ड मैच आलौकिक बनाम रामअवतार के बीच खेला जायेगा।
18 फरवरी को सेमी फाइनल और 19 फरवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा। सभी मैच सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
