धनबाद बस स्टैंड में कबाड़ हो रही जेएनएनयूआरएम की बसों को नीलाम कर प्राप्त आय से नगर के विकास के लिए नगर आयुक्त को पत्र, प्रति मुख्यमंत्री को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोयलानगरी धनबाद में जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत धनबाद नगर निगम को लगभग एक सौ सिटी बस मिली थी लेकिन आज लगभग सभी बस कबाड़ बन चुकी है। उन सभी बसों को धनबाद बस स्टैंड, बरटांड में रखा गया है तथा कुछ बसें स्टेशन के पास पूजा टॉकीज रोड तथा अन्यत्र जहां तहां भी खड़ी खड़ी कबाड़ हो गई है। बस स्टैंड में कबाड़ हुई बस सारे जगह को घेर ली है तथा वहां जंगल झाड़ होने की वजह से जगह का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने धनबाद के वर्तमान नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा जो पहले धनबाद के डीटीओ भी रह चुके हैं को पत्र लिखकर ईमेल कर तत्काल कबाड़ हुए सभी बसों को निलामी कर उससे प्राप्त आय से नगर निगम को आर्थिक लाभ लेने के लिए पहल की है। प्राप्त आय से नगर निगम अपने शहर के सौंदर्यीकरण करा सकती है तथा बस स्टैंड में खाली हुए जगह पर यात्री सुविधा बढाने के विषय पर सोच कर लोगों को सुविधा प्रदान की जा सकती है। वैसे भी धनबाद जैसे औद्योगिक शहर के लिए वर्तमान बस स्टैंड बहुत ही छोटा है तथा जिसमें लोगों को बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त को इस विषय पर नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव से वार्ता कर इस विषय पर चर्चा कर निर्णय लेने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति झारखंड के मुख्यमंत्री सहित धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री, उपायुक्त, धनबाद, डीटीओ, धनबाद को भी दी है।