धनबाद बैंक मोड क्षेत्र में मुथुट फिनकॉर्प ऑफिस लुटने आये अपराधी और पुलिस के बीच फायरिंग, एक मारा गया,दो गिरफ्तार, दो फरार

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद का बैंकमोड़ इलाका मंगलवार की भोर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोलीबारी की यह गूंज थी अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया। दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गये। इनमें से एक जख्मी है। दो अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर पुलिस ने दो बाइक बरामद किया एवं एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का एक पिस्टल भी बरामद किया गया। यह मुठभेड़ बैंक मोड़ गुरूद्वारा के पास हुई। बीच शहर हुई गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुद्वारा के पास मुथुट फिनकॉर्प गोल्ड लोन का कार्यालय है। मंगलवार की सुबह में 10.30 बजे ऑफिस खुलते ही दो बाइक से आए पांच लूटेरे अंदर घुस गये। सभी हथियार से लैस थे। वहां मौजूद कर्मियों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। इसी दरम्यान बैंकमोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह को किसी ने फोन कर सारी बात बता दी। मिली सूचना पर थानेदार दलबल के साथ मुथुट फाइनेंस के ऑफिस पहुंच गये। यह ऑफिस थाना से महज कुछ ही दूरी पर है। पुलिस को देख लूटेरों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गोली चलाने लगे। कुल पांच राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक लूटेरे को गोली लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दो लूटेरे धरा गये। बाकी 2 लूटेरे भाग निकले। इधर, दिनदहाड़े बीच शहर हुई इस दुस्साहसिक वारदात के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर है। अपराधियों में पुलिस के नाम का कोई डर रहा ही नहीं। बीते दिन भी थाना से महज कुछ ही दूर गुंजन ज्वेलर्स में डकैती हुई थी। इस डकैती में लगभग एक करोड़ रुपये का सोना लूट लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *