धनबाद में एक बार फिर गोलीबारी, राय ब्रदर्स ट्रांसपोर्ट के मालिक की दिनदहाड़े हत्या

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद जिले के पाथरडीह थाना के चासनाला साउथ कालोनी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर परवीन राय को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके ऑफिस के सामने गोली मार हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। घटना किसी आपसी रंजिश का है या रंगदारी का अब तक साफ नहीं हो पाया है…स्थानीय लोगों का कहना है अपराधियों ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए सबसे पहले अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके कारण आसपास की दुकानें बंद हो गई, तत्पश्चात ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय पर गोली चला कर उनकी हत्या कर दी गई। स्थनीय लोगो ने घायल राय को पहले चासनाला स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे जहां डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि अपराधियों ने कुल कितनी गोलियां मारी है।अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहां लोगो ने बवाल काटा वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सिंदरी झरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *